Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखीमपुर पुलिस ने किया मुकेश हत्याकांड का खुलासा

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर|

रिक्शा चालक मुकेश हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने गुरूवार कर दिया। एसपी का दावा है कि मुकेश की जेब में रखी पॉलिथीन में भरी शराब अहमदउर्फ मुन्ना ने निकालकर जबरन पी लिया था। इसको लेकर हुए विवाद में हत्यारोपी ने मुकेश की चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून के धब्बे लगी आरोपी की शर्ट भी बरामद कर कब्जे में ली है।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रामलाल वर्मा ने बताया कि सात अगस्त की रात शहर के मोहल्ला हाथीपुर कोठार स्थित कुष्ठ रोग अस्पताल में अज्ञात युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। शव की शिनाख्त सीतापुर जिले के थाना हरगांव के गांव रक्शा निवासी 40 वर्षीय मुकेश के रूप हुई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। हत्याकांड के खुलासे के लिए शहर कोतवाल के नेतृत्व में टीम लगाई गई थी। टीम में शामिल कोतवाली के सिपाही विजय शर्मा को सूचना मिली कि घटना की रात कुष्ठ अस्पताल के पड़ोस के रहने वाले मोहल्ला हाथीपुर कोठार निवासी अहमद उर्फ मुन्ना और रिक्शा चालक के बीच शराब को लेकर काफी विवाद हुआ था। सिपाही की सूचना पर शहर कोतवाल अशोक कुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज मिश्राना अजय सिंह ने सिपाही विजय शर्मा के साथ आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि सात जुलाई की रात करीब 10 बजे उसने मुकेश के पास रखी शराब जबरन पी ली थी। इसका जब मुकेश ने विरोध किया तो मारपीट भी हुई थी। रात करीब रात 12 बजे के करीब मुकेश भिखारी किस्म के लोगों के साथ कुष्ठ अस्पताल में सो गया। रात करीब दो बजे पहुंचे मोहम्मद अहमद उर्फ मुन्ना ने उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और भाग निकला। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और आरोपी की खून के धब्बे लगी शर्ट बरामद कर कब्जे में ली है। एसपी ने पुलिस टीम को शाबासी दी। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।