Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गोमतीनगर में अस्पताल के मैनेजर की धारदार हथियार से हत्या

 

लखनऊ। महानगर स्थित मिडलैंड अस्पताल के मैनेजर की गोमती नगर में उसके आवास पर हत्या कर दी गई। परिजन व दोस्तों का कहना है कि हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

महानगर के मिडलैंड अस्पताल में विश्वजीत (38) मैनेजर था। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की देर रात करीब दो बजे विश्वजीत गोमतीनगर के विश्वास खंड तीन स्थित अपने घर के कमरे से चीखते हुए निकला और मां के कमरे में लहूलुहान हालत में पहुंचा। उसने मां से कहा कि उसे बचा लो।
परिजन आनन-फानन में उसे लेकर मिडलैंड अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह चार बजे सूचना पर पहुंची पुलिस ने विश्वजीत के कमरे से बियर के केन, गांजा व सिगरेट समेत कुछ सामान बरामद किया है। वहीं पूरे घर में खून फैला हुआ था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर भी मौके की जांच पड़ताल करवायी।

पुलिस के मुताबिक, विश्वजीत को रेलिंग पर लगे लोहे के एंगल से चोट लगी, मौत की सही वजह पोस्टर्माटम के बाद सामने आ सकेगी। जबकि विश्वजीत के दोस्त व परिजन इस बात से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसी ने धारदार हथियार से हमला किया और उसकी मौत हो गई है। विश्वजीत अपने कमरे से किसी की आहट पाकर बाहर निकला था। वहीं, एसपी ग्रामीण विक्रांतवीर ने बताया कि सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

मामले की जानकारी होने पर एडीजी जोन लखनऊ राजीव कृष्णा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ चीजें साफ हो रही हैं, जबकि कुछ जगह विरोधाभास है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मामले की सत्यता से जांच कर विधिक कार्रवाई की जाए।