Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी मुंबई इंडियंस, राजस्थान के खिलाफ मुकाबला आज

अपनी गाड़ी को जीत की पटरी पर लौटा चुकी मुंबई इंडियंस की टीम आज राजस्थान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजरें अपनी लय बरकरार रखने की होगीं। शुरुआती मुकाबलों में मिली हार के बाद मुंबई की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। पिछले मुकाबले में किरोन पोलार्ड ने तूफानी पारी खेलकर टीम को हार के मुंह से निकालकर जीत दिलाई।

पिछले मुकाबले में चोट के चलते नहीं खेल पाए कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में वापसी करेंगे। रोहित की गैरमौजूदगी में किरोन पोलार्ड ने टीम की कमान संभाली थी। हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है जब रोहित शर्मा आईपीएल के किसी भी मैच से बाहर बैठे हों। मुंबई ने अपना पिछला मुकाबला किंग्स इलेवन के खिलाफ 3 विकेट से जीता था।

इसके अलावा राजस्थान रॉल्सस की बात करें तो राजस्थान ने अपना पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था। जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में राजस्थान की टीम जीत के काफी करीब पहुंच गई थी। हालांकि इसके बाद भी मैच गंवाना पड़ा। चेन्नई की तरफ से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैच जिताऊ पारी खेली।

इसके साथ ही अजिंक्या रहाणे को अपनी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। जोश बटलर पारी का शानदार आगाज करना चाहेंगे। लिहाजा दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों ही तरफ शानदार गेंदबाज और विस्फोटक बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है।

आज दिन भर में 2 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें पहला मुकाबला मुंबई और राजस्थान के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरे मुकाबले में पंजाब की भिडंत बैंगलौर के साथ होगी। विराट की कप्तानी में बैंग्लौर की टीम अभी भी इस सीजन के पहली जीत की तलाश में है। पहला मुकाबला शाम 4 बजे से खेला जाना है।