Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

MP Board 2019 : 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित, ऐसे जानिए अपना रिज़ल्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए। हायर सेकेंडरी (12वीं) में 72.37 प्रतिशत और हाईस्कूल (10वीं) में 61.32 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से संचालित हाईस्कूल मुख्य परीक्षाएं 01 मार्च से आरम्भ हुईं थी और 27 मार्च तक चली थीं। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 2 मार्च से 2 अप्रैल तक चली थीं।

प्रदेश की सबसे बड़ी इन परीक्षाओं में लगभग 18 लाख 66 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 11,32,741 परीक्षार्थी और हायर सेकेंड्री परीक्षा में लगभग 7,32,319 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। हाईस्कूल परीक्षा के लिए 3,864परीक्षा केन्द्र और हायर सेकेंड्री परीक्षा के लिए 3,554 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।

यहां चेक करें अपना रिज़ल्ट

नतीजों की घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic in, www.mpresults.nic.in  पर चेक किए जा सकेंगे। MPBSE कक्षा 10वीं परीक्षा के परिणामों की जांच करने के लिए, छात्र को 56263 पर एक MPBSE10ROLLNUMBER एसएमएस करना होगा।

इसके अलावा एमपीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्र सभी स्ट्रीम के रिजल्ट के लिए 56263 पर एसएमएस भेज सकते हैं। छात्र नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर परिणाम को डाउनलोड कर सकतें है।