Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत में Momo Challenge का कहर, बढ़ते Invite Message….

अक्सर लोग गेम अपने एन्जॉयमेंट के लिए खेलते हैं, और ऐसा है भी की जब भी हम बोर होते हैं गेम्स का साहारा लेते हैं, पर अगर कुछ ऐसा हो जाए की आपका ये मज़ा सज़ा बन जाए…

जी हां ब्‍लू व्‍हेल के बाद अब Momo Challenge आया है जिसने अमेरिका से लेकर भारत में भी लोगों की नींदें उड़ा दी हैं. पश्चिम बंगाल सीआईडी ने आज सार्वजनिक नोटिस जारी करके लोगों को सलाह दी कि अगर उन्हें मोमो चैलेंज गेम खेलने का निमंत्रण मिलता है तो वह पुलिस से संपर्क करें.

Image result for momo challenge

अज्ञात लोगों की तरफ से घातक खेल खेलने के निमंत्रण मिलने की बढ़ती रिपोर्टों के मद्देनजर ट्विटर पर सीआईडी का नोटिस आया है. 

मोमो चैलेंज को सोशल मीडिया पर एक नया घातक खेल बताते हुए सीआईडी ने बच्चों के माता-पिता को सलाह दी है कि वे अपने बच्चों को ऑनलाइन खेल खेलने से रोकें.

Momo Challenge का कहर भारत में

नोटिस में कहा गया है, ‘कृपया अपने बच्चों को यह खेल नहीं खेलने के लिए जागरूक करें. इस खेल के बारे में किसी जानकारी/गतिविधि को स्थानीय पुलिस या पश्चिम बंगाल की सीआईडी से साझा करें.’ मोमो चैलेंज ने अबतक राज्य में दो लोगों की जान ले ली है. 

Image result for momo challenge

इस बीच, पूर्वी बर्दवान जिले के कारोबारी पार्थ बिस्वास ने आज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें मोमो गेम खेलने का निमंत्रण मिला है. कारोबारी ने नंबर को ब्लॉक कर दिया है और मामले की सूचना जिला पुलिस की साइबर सेल को दी है.