Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रयागराज में मोदी ने की संगम पर मां गंगा की पूजा, निशाने पर रही कांग्रेस

एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेले के लिए बनाए गए कमांड और कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। मोदी ने कंट्रोल रूम के उद्घाटन के बाद संगम पर मां गंगा की पूजा की। प्रधानमंत्री यहां 3500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा अक्षयवट पूजन और लेटे हनुमान के दर्शन करेंगे। झूंसी के अंदावा में मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

इससे पहले मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार रायबरेली पहुंचे। यहां उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण किया। 900वें मॉडर्न रेल कोच को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही 1100 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा। कहा-  कांग्रेस ने हितों के चलते रक्षा सौदों में देरी की। हमारे रक्षा सौदों में कोई क्रिश्चियन मिशेल और क्वात्रोची मामा नहीं है। रायबरेली यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है।

मोदी ने कहा, ‘‘देश के साधन और संसाधनों के साथ अन्याय हुआ है। रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री इसकी गवाह है। 2010 में यह फैक्ट्री बनकर तैयार हुई, लेकिन इसमें कपूरथला से डिब्बे लेकर पेंच कसने का काम हुआ। जबकि इसमें नए कोच बनाने की क्षमता थी। हालत ये थी कि यहां की सिर्फ तीन फीसदी मशीनें ही काम कर रही थीं। हमने अपनी सरकार आने के तीन महीने में मशीनों को चालू कराया। हमारा लक्ष्य फैक्ट्री को 5000 कोच प्रति वर्ष तक लेकर जाने का है। जल्द ही यहां देशभर की मेट्रो और सेमी हाईस्पीड ट्रेनों के डिब्बे बनेंगे।” पूर्व की सरकार पर हमला बोलते हुए उन्हें कहा कि, ‘‘पिछली सरकार ने घोषणा की थी कि यहां 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने मालाएं पहनी थी, लेकिन स्वीकृति सिर्फ आधे पदों को दी, एक को भी नियुक्ति नहीं दी। जो कर्मचारी काम कर रहे थे, उन्हें कपूरथला से लाया गया था। आज यहां कर्मचारियों की संख्या 1500 से ज्यादा हो चुकी है। रायबरेली भविष्य में रेलवे कोच हब बनने वाला है। रेलवे के आलावा हाईवे, एक्सप्रेसवे और वॉटरवे तैयार किए जा रहे हैं।”