Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अगर आप है सेल्फी के शौकीन, तो आ गया ये धांसू स्मार्टफोन

हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो ‘एफ7’ दिखने में ओप्पो के बाकी स्मार्टफोन की ही तरह काफी स्टाइलिश लगता है. आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के साथ आने वाला सेल्फी एक्सपर्ट ओप्पो F7 बेस्ट क्लास सेल्फी क्लिक करने में माहिर है.
बता दें कि ओप्पो F7 ऑनलाइन माध्यम से फ्लिपकार्ट व अमेजन दोनों पर ही सामान्य सेल के माध्यम से खरीदा जा सकता है.

ओप्पो एफ 7 की कीमत

इस फोन की कीमत 21,990 रुपए रखी गई है. ओप्पो उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जिन्हें सेल्फी का जुनून शुरू करने का श्रेय दिया जा सकता है. Oppo F7 स्मार्टफोन को आज से ऑपन सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. उपभोक्ता इसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और Oppo स्टोर से एक्सक्लूसिव खरीद सकेंगे.

कंपनी ने इस स्मार्टफोन की खरीदी के साथ कई लॉन्च ऑफर्स भी पेश किए हैं, जिसके तहत ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जिसके साथ रिलायंस जिओ का 120GB 4G अतिरिक्त डाटा भी कस्टमर्स को दिया जाएगा. इसके अलावा 1000 रूपए की अतिरिक्त छूट का लाभ भी कस्टमर्स आज की सेल में उठा सकते हैं और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट इस सेल में दी जा रही है.

ओप्पो एफ 7 के स्पेसिफिकेशन्स:

  • ओप्पो एफ 7 6.2 इंच फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले से लैस है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है. ओप्पो एफ 7 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है.फोन की स्क्रीन पर आईफोन 10 की तरह टॉप पर नॉच मौजूद है.
  • इस फोन को शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए मीडियाटेक हीलियो P60 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.
  • ओप्पो एफ 7 में रैम के दो विकल्प हैं. पहला 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी वेरियंट और दूसरा 6 जीबी रैमऔर 128 जीबी इंटरनल मेमोरी का वेरियंट है. दोनों ही वेरियंट में 256 जीबी का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है.

  • ओप्पो एफ7 में वर्टीकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 16MP + 5MP इमेज सेंसर मौजूद हैं. जिसका अपर्चर 1.8 है. वहीं, फ्रंट कैमरे की बात करें तो फोन में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है. जिसका अपर्चर 2.0 है. ओप्पो ने इसमें एआई ब्यूटी 2.0 ऐप दिया है जो 296 फेसियल रिकग्निशन प्वाइंट को स्कैन कर सकता है.
  • इस स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए कंपनी ने इसमें 3400 mAh की बैटरी दी है. ओप्पो का दावा है कि फोन 33.5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 13.4 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 8.3 घंटे का गेम प्ले देता है.
  • फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है.फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.ओप्पो एफ 7 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर्स हैं.