Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला: अब कश्मीर में हवाई मार्ग से जाएंगे जवान

नई दिल्ली। पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद से मोदी सरकार सैनिकों की सुरक्षा को लेकर बेहद चौकन्नी है गई है। सैनिकों की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि अब सैनिकों को हवाई मार्ग के जरिए जम्मू से श्रीनगर ले जाया जाएगा।

गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक अब बीएसएफ, असम राइफल्स, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, एनएसजी और आईटीबीपी के जवानों को कश्मीर घाटी में तैनाती के लिए हवाई मार्ग से ही श्रीनगर ले जाया जाएगा।

सैनिकों की सुरक्षा को देखते हुए अब सभी अर्धसैनिक बलों के जवान विमान से ही श्रीनगर जाएंगे। इस फैसले के मुताबिक अब हर जवान और हर अफसर को हवाई जहाज से ही जम्मू से श्रीनगर भेजा जाएगा। सभी अर्धसैनिक बलों के लिए जारी किया गया यह आदेश आज (21 फरवरी) से प्रभावी हो गया है।

पुलवामा हमले के बाद से मोदी सरकार अब कोई चूक करने के मूड में नजर आ रही है। इसी को लेकर मोदी सरकार ने रविवार को कश्मीर के कुछ अलगाववादियो की सुरक्षा हटा ली थी। अब फिर से मोदी सरकान ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि सरकार ने 18 अलगाववादियों समेत 155 नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली है।