Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जाना है पार्टी में तो झट पट घर में बनाये ब्लीच, ऐसे पाएं बेदाग़ निखार…

चेहरे पर अनचाहे बालों को छिपाने के लिए अक्सर हम ब्लीच लिया करते है ताकि हमारा चेहरा बेहद खूबसूरत नजर आए मॉर्केट में मिलने वाले रेडीमेड ब्लीच प्रोडक्टों में कई तरह के कैमिकल होते है जो अक्सर चेहरे की सुदंरता को कुछ कम कर देते है.

जब भी खास पार्टी या इंवेट मे जाना हो तो लेडीज चेहरे के लिए इन बाजारु ब्लीच प्रोडक्टों को इस्तेमाल में लेती है ताकि उनके चेहरे के बाल इस ब्लीज को लेने के बाद छिप जाए इससे बेशक चेहरे के बालों का रंग हल्का पड़ जाता हो मगर, इसमें मिले कैमिकल्स त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं।

ब्लीच करने से चेहरे पर दाने, रौशेज और खुजली जैसी दिक्कत होने लगती है लेकिन आप बाजार के बने ब्लीच वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल नही करना चाहते तो इन घरेलु उपायों से भी आप ब्लीच कर सकते है। आइए जानते है की आप घर बैठे किन-किन तरीकों से ब्लीच कर सकते है…

बेसन, हल्दी और दूध से बनाये घर में ब्लीच

बेसन, हल्दी और दूध से भी आप घर बैठे आप घरेलु ब्लीच कर सकते है जो आपकी त्वचा का रंग निखारने का काम करते है 2 बड़े चम्मच बेसन ,1 बड़ा चम्मच दूध , ½ छोटे चम्मच हल्दी पाउडर जैसी चीजों को लेवे ।

अब इसे ऐसे तैयार करें सबसे पहले बेसन, दूध और हल्दी को अच्छी तरह से मिक्स करें इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर लगा रहने देंवे थोड़ा सूखने के बाद इसे स्कब्र की तरह से चेहरे पर इस्तेमाल करें और पानी से साफ करें इस पेस्ट को चेहरे पर हफ्ते में 2 से 3 बार लगाना ठीक होगा इससे चेहरे के बालों का रंग जल्द से जल्द हल्का होगा।

मूली और नीबू के रास से बनाएं ब्लीच

मूली और नीबू का रस से भी आप घर बैठे ब्लीच कर सकते है मूली में विटामिंस और एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण होते है वहीं नीबू ब्लीचिंग एजेंट्स के तौर पर काम करता है

½ छोटा चम्मच नीबू , एक मूली छिली हुई इन चीजों को लेंवे ।

अब इसे ऐसे तैयार करें सबसे पहले मूली को कस लेंवे और उसमें नीबू का रस मिक्स करें इसे चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक लगा रहने देंवे इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लेंवे आपको अपनी स्किन पर फर्क आता दिखेगा। 1 से 2 बार ऐसा करना स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होगा।