Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पति को मैसेज कर, छत से कूद कर एयर होस्टेस ने दी जान…जानिए क्या था पूरा माज़रा

दिल्ली में जहाँ एक तरफ अभी बुराड़ी केस के 11 लोगों की मौत का राज़ खुला भी नहीं था कि दिल्ली से एक और एटीएम हत्या का किस्सा सामने आ गया. लेकिन आपको बता दें ये कोई सामूहिक हत्या नहीं है. बता दें दिल्ली के हौज खास इलाके में एक एयर होस्टेस ने छत से कूदकर खुदकुशी कर ली.

39 वर्षीय महिला लुफ्थांसा एयरलाइंस में एयरहोस्टेस थी.  हैरान करने वाली बात है कि खुदकुशी से ठीक पहले महिला ने अपने पति को चेतावनी भरा मैसेज भी किया. अब महिला के मायके वाले उसके पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं.

पति को किया था चेतावनी भरा मैसेज

पुलिस ने बताया कि 39 वर्षीय एयर होस्टेस अनिशिया बत्रा ने शनिवार की शाम करीब 4.30 बजे अपने पति मयंक को मैसेज किया कि वह एक बड़ा कदम उठाने जा रही है . मयंक उस समय घर पर ही था. मैसेज मिलते ही मयंक छत की ओर भागा, लेकिन अनिशिया छत पर नहीं मिली.

मयंक का कहना है कि तब तक अनिशिया ने छत से नीचे छलांग लगा दी थी और जमीन पर गिरने से उसकी मौत हो गई. मयंक ने बताया कि अनीशिया को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

अनिशिया के भाई के मुताबिक 2 साल पहले ही अनिशिया की मयंक सिंघवी के साथ शादी हुई थी. परिवार वालों का कहना है कि शादी के बाद से ही सुसराल पक्ष दहेज को लेकर अनिशिया को तंग करता रहता था और उसके साथ मारपीट भी होती थी.

अनिशिया के साथ हुई मार पीट 

अनिशिया के परिवार वालों ने बताया कि 27 जून को भी अनिशिया के साथ मारपीट हुई थी. तब अनिशिया के माता-पिता की शिकायत पुलिस केस भी दर्ज हुआ था. उस समय अनिशिया के माता-पिता ने पुलिस को यह भी लिखकर दिया था कि अगर उनकी बेटी के साथ कोई भी अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार मयंक और उसका परिवार होगा.

अनिशिया के भाई ने बताया कि शुक्रवार को अनिशिया ने उसे मैसेज किया कि मयंक ने उसका फोन छीन लिया और उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं मयंक ने अनिशिया को एक कमरे में बंद कर दिया .

अनिशिया के परिवार वालों का आरोप है कि अनिशिया की हत्या की गई है. हालांकि पुलिस ने अब तक इस मामले में हत्या का केस दर्ज नहीं किया है. हालांकि FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.