Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मेहँदी के पत्तों के गजब फायदे, कुछ इस तरह करता है माइग्रेन की समस्या को दूर

टेंशनभरी लाइफ में आपको सरदर्द होना आम बात है. इसमें माइग्रेन जैसी गंभीर बीमारियां हो जाती है. लेकिन अगर आपको भी माइग्रेन जैसी परेशानी है तो आप मेहंदी के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अक्सर लड़कियां अपने हाथों पर करती हैं, बहुत से लोग अपने सफेद बालों को काला बनाने के लिए भी मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं. पर क्या आप जानते हैं, इसके इस्तेमाल से आप माइग्रेन की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं. आइये आपको  बता देते हैं मेहँदी के पत्तों का कैसे करना है इस्तेमाल.

माइग्रेन की समस्या से छुटकारा 

आज के समय में लगभग सभी लोग माइग्रेन की समस्या से परेशान रहते हैं, बहुत से लोग इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए पेनकिलर्स का भी इस्तेमाल करते हैं. पर यह पेन किलर हमारी सेहत के लिए बहुत हानिकारक होती है. अगर आप मेहंदी के पत्तों का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी माइग्रेन की समस्या दूर हो सकती है.

ऐसे करें इस्तेमाल 

सबसे पहले मेहंदी के ताजे पत्तों को 200 ग्राम पानी में डालकर छोड़ दें. जब यह अच्छे से भीग जाए तो इसे छानकर नियमित रूप से सुबह खाली पेट में पियें. नियमित रूप से इसका सेवन करने से आपकी माइग्रेन की समस्या ठीक हो जाएगी. इसके अलावा अगर आप रोजाना मेहंदी के पत्तों का पानी पीते हैं, तो इससे आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या नहीं होती है. मेहंदी के पत्तों को पीसकर हाथ और पैरों में लगाने से तलवों की जलन से छुटकारा मिलता है.