Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विश्वकप 2019 : मैक्कलम और पीटरसन ने पूर्व कप्तान धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 30 मई से इंग्लैंड के वेल्स में शुरू होने जा रहा है। इससे पहले सभी क्रिकेट टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और 23 मई तक सभी टीमों के पास परिवर्तन करने का अंतिम समय होगा।

इस बार के विश्वकप की मेजबानी इंग्लैंड में हो रही है और इंग्लैंड का पिछले कुछ सालों में वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसे देख इंग्लैंड को विश्वकप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि इंग्लैंड को टक्कर देने वाली टीम के रूप में भारत का नाम आगे किया जा रहा है।

भारत को भी विश्वकप जीतने वाली टीमों में सबसे ऊपर गिना जा रहा है। इस बार भारतीय टीम में शामिल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रणनीतियों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। क्योंकि पूर्व कप्तान धोनी का यह अंतिम विश्वकप होगा।

ऐसे में धोनी भारत की झोली में एक और विश्वकप जरूर डालना चाहेंगे। वहीं उससे पहले न्यूजीलैंड के धाकड़ क्रिकेटर ब्रैंडन मैक्कलम ने धोनी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के नए शो ‘फाफ-15’ के जरिए बड़ा खुलासा किया है।

मैक्कलम ने इस शो में कहा है कि ‘वह भारतीय टीम के लिए अनमोल हैं, उनके पास खेल के लिए एक सोच के साथ-साथ उनके दिमाग में एक खाका भी है। वह जब क्रीज पर आते हैं, और मैच को पूरी तरह पढ़ लेते हैं। तो फिर वह विपक्षी टीम को हमेशा दबाव में रखते हैं।

उनकी फिटनेस बहुत अच्छी रह है और हाल के दिनों में उन्होंने गेंद को अच्छे से बाउंड्री के पार भेजा है।’ वहीं इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी धोनी को लेकर अपनी राय रखी है।

पीटरसन ने कहा है कि ‘उनकी शांति, उन्हें इस बात को परखने की क्षमता देती है कि उनके सामने क्या है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि यह किस स्थिति में हैं।’

 इस साल के आईपीएल में सबसे अच्छी बात रही कि धोनी की बल्लेबाजी का पुनर्जन्म देकने को मिला है। यकीनन उन्होंने गेंदबाजों पर जबरदस्त प्रहार बोला है।’