Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मायावती करेंगी चर्चा, सभी नेताओं को बुलाया

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती आज अपने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की व्यापक रणनीति पर चर्चा करेंगी। इसमें मंडल से लेकर जोनल तक के सभी नेताओं को बुलाया गया है।

बताया जा रहा है कि बैठक में सपा-बसपा के बीच सीटों के बंटवारे में कुछ संशोधन हो सकता है। चुनाव प्रचार के लिए संयुक्त रैलियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की भी संभावना है। आज की बैठक में ही प्रत्याशियों के टिकट पर भी चर्चा होगी।

कल सपा मुखिया अखिलेश के साथ बातचीत में उन्होंने कांग्रेस से दूरी बनाए रखने पर जोर दिया था। साथ ही प्रियंका गांधी की भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से हुई मुलाकात के बाद वह रणनीति बदलकर अमेठी और रायबरेली सीट पर प्रत्याशी उतारने पर भी निर्णय ले सकती हैं।

जोनल जोनल कोऑर्डिनेटर भीमराव आंबेडकर के अनुसार, “बसपा अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ कैंप कार्यालय पर लोकसभा प्रभारियों और जोनल कोऑर्डिनेटरों की बैठक बुलाई है। इसमें लोकसभा चुनाव को लेकर अनेक विषयों पर चर्चा होगी।”