Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पुलवामा के शहीद परिजनों के लिए SBI ने किया बड़ा ऐलान

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर देशभर में रोष व्याप्त है। देश के हर क्षेत्र से पाकिस्तान और आतंकवादियों को सबक सिखाने की मांग जोर से उठ रही है। शहीद जवानों के परिजनों की सहायता के लिए लिए देश के लोग आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी में जुड़ते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने शहीद जवानों के परिवार का लोन माफ कर दिया है। इसके अलावा सैनिकों की बीमा राशि परिजनों को देने के लिए भी बड़ा कदम उठाया है।

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शहीद 23 सैनिकों ने बैंक से अलग-अलग तरह का लोन लिया था। एसबीआई ने सभी लोन की बकाया राशि को तत्काल प्रभाव से माफ करने का फैसला लिया है। इसके अलावा बैंक की ओर से शहीद सैनिकों के परिजनों को बीमा की रकम जारी करने में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

आपको बताते जाए कि सारे शहीद जवान डिफेंस सैलरी पैकेज के तहत बैंक के ग्राहक बताए गए हैं। इसके तहत बैंक हर रक्षा कर्मियों को 30 लाख रुपए का बीमा उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे में जवान के शहीद होने या घायल होने की स्थिति में उनके परिजनों को रकम दी जाती है। लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि हमारे देश की सुरक्षा में तैनात रहने वाले जवानों की शहादत पूरे देश के लिए संकट का विषय है। संकट की इस घड़ी में हम शहीदों के परिवारों के साथ हैं।