Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

खेत में बाजरा बोने गए अधेड की पीट पीट कर हत्या

देव श्रीवास्तव|

गोला गोकर्णनाथ, खीरी।

  • शुक्रवार की सुबह कुछ दबंगों ने एक अधेड़ की हत्या उस वक्त कर दी जब वह अपने खेत से बाजरा बो कर घर वापस आ रहा था। मृतक के पुत्र ने 4 लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है।
  • हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र में ताबडतोड़ लूट व हत्याओं से आम जनमानस में भय व दहशत का माहौल बनता जा रहा है।
  • अपराधी भयमुक्त होकर अपराधों को अंजाम देकर पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं। वहीं कोतवाली पुलिस इस सबसे बेखबर रुटीन काम काज करते हुए अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रही है। पिछले एक पखवारे में दो हत्याओं व दो लूट के मामलों पर पुलिस कुछ करती कि अपराधियों ने एक अधेड़ की पीट पीट कर हत्या कर दी।
  • घटना की सूचना पर मृतक के पुत्र ने चार नामजद के विरुद्व तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव लालनगंज निवासी सोबीन ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसका पिता हमीद 8 जून की सुबह 8 बजे घर से पड़ोस के गांव वजीर नगर में अपने खेत पर बाजरा बोने गया था।
  • पुत्र ने आरोपित करते हुए बताया कि जब उसका पिता खेत में बाजरा बोकर वापस आ रहा था, तो रास्ते में वजीर नगर निवासी राजेंद्र उर्फ नेपाली ने उन्हें अपने घर के पास रोक लिया और उसे दारु पिलाई। दारु पीने के बाद दोनों में विवाद होने लगा बात बढ़ने पर राजेंद्र व उसके पुत्र मुनीश विनीत और रामसागर ने पीट-पीटकर उसके पिता हमीद की हत्या कर दी और शव वजीर नगर गांव के पास खेत में डाल दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
  • गोला कोतवाल  ने बताया कि पुत्र सोबीन की तहरीर पर चारों के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है|