Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

VIDEO: शख्स ने साइकल को बनाया बाइक, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद…

भारत में पेट्रोल महंगा होने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महंगे पेट्रोल से बचने का एक ही तरीका है. वो है इलेक्ट्रॉनिक बाइक.

जो भारत में धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक शख्स ने साइकल को मोटर बाइक बना दिया. विदेश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स के पीछे मोटर लगी है और पंखा लगा है. हाथ में एक्सिलरेटर है. जिसको दबाने के बाद पंखा चल रहा है. बार पर साइकल का पैडल मारने के बाद वो एक्सिलरेटर दबा देता है जिससे पंखा जोर से चलने लगता है. हवा की स्पीड से साइकल खुद चलने लगती है. ये जुगाड़ू वीडियो आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है.

VIDEO

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘हम जहां ई-बाइक पर काम कर रहे हैं. इस शक्स ने अपने टू-व्हीलर के लिए एक वैकल्पिक तरीका खोज निकाला है. देखकर लगता है कि जुगाड़ सिर्फ भारतीयों के लिए ही नहीं बनी है. (मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम इस जुगाड़ को कॉपी नहीं करेंगे. क्योंकि ये डिवाइस उत्सर्जन (एमीशन) और नॉइज लिमिट पास नहीं हो पाएगी. )’

VIDEO

इससे पहले आनंद महिंद्रा ने 7 अप्रैल को एक वीडियो शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ था. जिसमें केरल की एक छात्रा 10वीं की आखिरी परीक्षा देने घोड़ी दौड़ाते हुए पहुंची थी.

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी इस लड़की के बारे में पूछते हुए कहा, त्रिशूर जिले में कोई इस लड़की को जानता है? मुझे अपने मोबाइल के स्क्रीन सेवर के लिए इसकी पिक्चर चाहिए. इस स्कूल की बच्ची ने मुझे भविष्य के लिए आशावाद से भर दिया है.