Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फ़िरोज़ाबाद में युवक की पिटाई का विडियो वायरल

फ़िरोज़ाबाद|

आखिर कैसे सुधरेगी यूपी की खाकी , पुलिस के जनता से मित्रता के वादे पूरी तरह फ़ेल नजर आ रहे है प्रदेश सरकार की तमाम कोसिस के बाद भी पुलिस जनता की हमदर्द नही बन पा रही है, इस बात को सच सावित करती नजर आ रही है फ़िरोज़ाबाद की ये तस्वीरें|

तस्वीरो में आप देख सकते है कि एक युवक कैसे जमीन पर गिराकर लाठी डंडो से पीटा जा रहा है। युवक को इतना पीटा गया कि उसको विकलांग कर दिया गया। मतलब उसका पैर तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरप्तार कर लिया गया है। और आवश्यक कार्यवाही कर दी है।

ये है पूरा मामला

ये पूरा मामला चार माह पहले का है जब थाना शिकोहाबाद के ओम नगर के पीड़ित राजेश को उसी के अपनो ने मोबाइल चोरी के आरोप में जमकर लात घूसों और डंडो से पीटा। पिटाई भी ऐसी कि देखने वालो की रूह कांप जाए … आज पीड़ित राजेश चार महीने बाद भी विकलांगता को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर पिटाई के वीडियो को साथ लेकर पुलिस के बड़े अधिकारियों की चौखट पर सर पटक रहा है पर इसकी हालत पर तरस खाने को पुलिस तैयार नही है।हालांकि मामला मीडिया के सामने आने के बाद फ़िरोज़ाबाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकद्दमा दर्ज करने के बाद जांच के आदेश जारी कर दिए है लेकिन उन बीते चार महीनों का क्या ? जो पीड़ित ने इंसाफ पाने के लिए कई अधिकारियों ने चक्कर काटे है इस तरह का मामला सामने आने के बाद यूपी पुलिस पर सवाल उठना तो लाजमी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरप्तार कर लिया है। और आवश्यक कार्यबाही शुरू कर दी है।