Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मध्यप्रदेश : मतदान के दौरान चुनाव आयोग के तीन अधिकारियों की मौत, मचा हड़कंप

भोपाल। मध्य प्रदेश में आज सुबह से मतदान जारी है। यहां की 230 विधानसभा सीटों के लिए यह वोटिंग हो रही है। इस दौरान तीन चुनाव अधिकारियों की मौत होने का मामला सामने आया है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मध्य प्रदेश के गुना में बमोरी विधानसभा के परांठ मतदान केंद्र पर सोहनलाल बाथम की ड्यूटी लगी हुई थी। इस दौरान बाथम मतदाताओं वोट डालने के लिए एक लाइन में खड़ा कर रहे थे, तभी अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई।

इसके अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर में दो चुनाव अधिकारियों की मौत होने का मामला सामने आया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक 227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे, वहीं बालाघाट जिले की तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा। राज्य के कुल 5 करोड़ मतदाता करीब 3 हजार उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने जा रहे हैं।

इस दौरान सुबह से ही राज्य के कई इलाकों से ईवीएम खराब होने की खबर आ रही है। इंदौर, ग्वालियर, खरगौन समेत कई विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम बदले गए हैं. अभी तक कुल 20 जगह ईवीएम या वीवीपैट मशीनें बदल दी गई हैं।

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के जैत गांव में अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने का भरोसा जताया।

चौहान ने बुधवार सुबह अपने गृह ग्राम जैत में पूजा-अर्चना की और उसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह व बेटे कार्तिकेय ने मतदान किया।

मतदान के बाद चौहान ने प्रदेश वासियों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव प्रदेश के भविष्य का चुनाव है, इसलिए सभी लोग मतदान अवश्य करें। चौहान ने भरोसा जताया कि भाजपा एक बार फिर बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी। बुधनी में चौहान का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार अरुण यादव से है।