Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एक तरफ़ा प्यार में युवक ने लड़की को मारी गोली

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर खीरी।
एकतरफा प्यार की सनक का एक छात्रा फिर शिकार हो गई। एकतरफा प्यार में पागल गांव के ही एक युवक ने घर में घुसकर छात्रा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गया। जिस समय यह वारदात हुई उस समय युवती घर पर अकेली थी। जब घरवाले पहुंचे तो उन्होंने युवती को मृत देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव गोकन में रहने वाली छात्रा मंजू देवी (17) ने इसी साल इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। मंजू पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार थी। शायद यही कारण था कि वह इधर-उधर होने वाले घटनाओं को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेती थी। मंजू की इसी होशियारी ने एक युवक को उसका दीवाना बना दिया था। इस युवक का नाम अभिषेक था। जो काफी दिनों से मंजू के पीछे पड़ा हुआ था। बताते हैं कि 1 दिन पहले ही मंजू पास के ही मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी। वहां अभिषेक ने उसे घेरा और छेड़खानी की। इस घटना के बारे में मंजू ने घर वापस आकर अपने पिता को बताया। इसके बाद बुधवार रात को अभिषेक के पिता को मंजू के पिता ने अपने घर बुलाया। दोनों के बीच इसे लेकर बात हुई। बताया जाता है कि वापस जाकर के अभिषेक के पिता ने अपने बेटे को फटकार लगाई। इससे नाराज अभिषेक गुरुवार की दोपहर हाथ में तमंचा लेकर मंजू के घर पहुंच गया। घटना के वक्त मंजू के घर पर कोई नहीं था और वह खाना बना रही थी। इस दौरान अभिषेक ने मंजू को देखते ही फायरिंग कर दी। एक गोली मंजू के गले में जा धंसी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद अभिषेक तमंचा लहराता हुआ भाग निकला। उसे भागते हुए तमाम लोगों ने देखा भी। मोहम्मदी इंस्पेक्टर डीके सिंह ने बताया कि अभिषेक गांव से भाग चुका है। लेकिन उसके पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। मंजू की लाश सील कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाई दी गई है।