Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ मेट्रो ने ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में ट्रेन सेट किया प्राप्त

लखनऊ। लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो डिपो में 18 वीं मेट्रो ट्रेन सेट प्राप्त की। मेट्रो रेल, जिसका निर्माण अल्सटॉम ट्रांसपोर्ट द्वारा श्री सिटी (आंध्र प्रदेश) स्थित विनिर्माण संयंत्र में किया जाता है। इन ट्रेन सेट्स के लिए ख़ास तरह के ट्रेलर इस्तेमाल किए जाते हैं और साथ ही, ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल होने वाले ट्रेलर के आगे और पीछे पायलट गाड़ियां चलती हैं।

मेट्रो ट्रेन का यह सेट श्री सिटी (आंध्र प्रदेश) से लखनऊ के लिए 02 अगस्त, 2018 को भेजा गया था और इसे 14 अगस्त 2018 को मेट्रो डिपो में प्राप्त किया गया। इन मेट्रो ट्रेन सेट् को श्री सिटी से विशेष ट्रेलरों के माध्यम से सड़क मार्ग से ट्रांसपोर्ट किया गया था, जिसे लखनऊ मेट्रो डिपो पहुंचने में 12 दिन का समय लगा।

मेट्रो ट्रेन के हर कोच को एक विशेष ट्रेलर पर लोड किया जाता है, जिसमें 64 पहिए होते हैं। 40 टन वजन वाली मेट्रो कार को उतारने के लिए 180 टन क्षमता वाली क्रेन का इस्तेमाल होता है। क्रेन के माध्यम से ही मेट्रो डिपो में इन्हें अनलोड किया जाता है और इस काम के लिए ख़ास तरह के स्प्रेडर को प्रयोग में लाया जाता है। विनिर्माण संयंत्र में मेट्रो ट्रेन से सम्बन्धित सभी आवश्यक परीक्षण किए जा चुके हैं। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो में अब सिर्फ़ इनका डायनमिक ट्रायल ही शेष रह गया है।