Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ के विरासत और उन्नति पर आज हुई लखनऊ मेट्रो में चर्चा

लखनऊ|

लखनऊ के मशहूर लेखक व इतिहासकार रवि भट्ट व लखनऊ विश्ववद्यालय के पत्रकारिता विभागाध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव भी हुए शामिल।

आज दोपहर 02:०० बजें से शाम 04:०० बजें चले इस कार्यक्रम में कुल 25 लोग हुए शामिल।लखनऊ शहर के बहुचर्चित चेहरों को देखने व सुनने को भी लगा लोगों का तांता, हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के कंकोर्स में चले इस कार्यक्रम में मेट्रो की कंपनी से्रेटरी समेत कई अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद। 03 मिनट के निर्धारित समय में सभी प्रतियोगियों ने अपनी बात बेबाक कहीं जिनमें जजों द्वारा श्रेष्ठ 05 को सम्मानित किया गया।

रवि भट्ट ने कार्यक्रम का शुभरम्भ कर सबसे पहली अपनी बात रखी फिर  मुकुल श्रीवास्तव ने लोगों को बीते हुए कल, आज और आने वाले कल के बारे में बताया।

वहीं इस कार्यक्रम में ज्यूरी के तौर पर शामिल हुए प्रतीक मेहरा व अनूप मिश्रा ने लखनऊ को विरासत में मिली अदब व आज के समय में मिले लखनऊ मेट्रो का तोहफ़े के बारे में समझाया।