Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ: BCCI कराएगा इकाना स्टेडियम में T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच, इस दिग्गज टीम से भिड़ेगी ‘विराट’ ब्रिगेड

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बने इकाना स्टेडियम में पहला अंतर्राष्ट्रीम मैच देखने को लम्बे समय से इंतजार कर रहे लखनऊवासियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड  (बीसीसीआई) ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले आगामी टी20 सीरीज का दूसरे मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी लखनऊ को दी है। 50 हजार दर्शक क्षमताओं वाले इस स्टेडियम में जल्द ही विराट ब्रिगेड का जलवा देखा जा सकेगा।

बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला दूसरे टी-20 मैच की मेजबानी लखनऊ का इकाना स्टेडियम करेगा। बीसीसीआई अधिकारियों ने मंगलवार को स्पष्ट करते हुए जानकारी दी कि 6 नवंबर को होने वाला टी-20 मुकाबला लखनऊ में खेला जायेगा। इससे पहले कई दिनों से इस मैच को लेकर लखनऊ और कानपुर में संशय था। लेकिन आखिर में बीसीसीआई ने सुविधाओं के मद्देनजर इकाना स्टेडियम को इस मैच की जिम्मेदारी सौंप दी है।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के मीडिया प्रभारी तालिब खान ने बताया कि बीते कई दिनों ने लखनऊ को लेकर सस्पेंस था लेकिन मंगलवार को बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारत औैर वेस्टइंडीज का मुकाबला लखनऊ में खेला जायेगा। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि इकाना स्टेडियम विश्व के खूबसूरत स्टेडियमों से एक है। उन्होंने कहा की यह अच्छी बात है कि लखनऊ में ये मुकाबला होने जा रहा है। इससे लखनऊ में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा।

उधर, इकाना स्टेडियम के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने कहा कि यह लखनऊ क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी खबर है कि यहां पर मैच होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी वही बीसीसीआर्ई के लेटर का इंतेजार कर रहे हैं, लेकिन हमें आपके द्वारा पता चला है कि हम मेजबानी करने जा रहे हैं, यह हमारे लिए खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि हम इस मैच को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

आपको बता दें कि एशिया कप के तुरंत बाद वेस्‍टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आएगी। चार अक्‍टूबर से ये दौरा शुरू होगा। इस सीरीज में दो टेस्‍ट मैच, पांच वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। टी-20 मुकाबले कोलकाता (4 नवंबर), लखनऊ (6 नवंबर) और चेन्‍नई (11 नवंबर) में खेले जाएंगे।