Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चोरों का शिकार बने दो भाई,तीस हजार की नगदी समेत जेवरातों पर किया हाथ साफ

देव श्रीवास्तव/तिकुनियां-खीरी।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनवीरपुर में अज्ञात चोरों ने बीती रात तीन घरों पर धावा बोल दिया। चोर शिवकुमार, विजयपाल व रामभरोसे के घर में पीछे की दीवार पर चढ़कर घर में कूदे थे। चोरों ने आंगन का दरवाजा खोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान कमरों की अलमारी में लगा ताला तोड़कर कीमती जेवर व  नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त ने कोतवाली तिकुनियां में तहरीर देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
जानकारी के अनुसार ग्राम बनवीरपुर में अज्ञात चोरों ने यहां के निवासी शिवकुमार के पक्के घर में बाउंड्री की दीवार फांदकर चोर अंदर घुस आए। बाद में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीडि़त शिवकुमार के बताया कि पूरा परिवार रात को घर के बरामदे में सोया हुआ था, जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा घर का सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी खुली हुई है, सामान की गणना करने पर पता चला कि चोरों ने उनके घर से एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने का हार, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल व पांच हजार की नगदी, बर्तन समेत करीब एक लाख रुपए की संपत्ति चुरा ले गए। इसी तरह चोरों ने शिवकुमार के भाई विजयपाल के घर पर धावा बोल दिया।
विजयपाल ने बताया कि उनका परिवार रात में सो रहा था, सुबह उठकर देखा तो उनके भी कमरे का ताला टूटा हुआ था। अलमारी भी टूटी थी। अलमारी से गायब सामानों में सोने का एक हार, एक जोड़ी सोने की झुमकी दो जोड़ी, सोने चांदी की पायल, बर्तन, थाली व 25 हजार की नकदी समेत डेढ़ लाख के माल पर हाथ पार करर दिया। इसके अलावा ग्राम निवासी लक्ष्मण पुत्र रामभरोसे ने बताया कि उसकी की एलसीडी वेसिलीन को चोरों ने पार कर दी।  पीडि़तों ने कोतवाली तिकुनिया में तहरीर देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक रात में तीन घरों में हुई चोरियों से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस से चोरियों का खुलासा जल्द करने की मांग की है।