Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लोकसभा चुनाव : ड्यूटी पर तैनात पीठासीन अधिकारी की हुई मौत, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताई वजह

भोपाल। लोकसभा चुनाव के सातवे चरण का मतदान चल रहा है। जिसमें देशभर की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है। इस दौरान कई जगह से ईवीएम खराब होने और वोटिंग प्रतिशत कम होने की खबरें सामने आई हैं। वहीं मध्य प्रदेश से भी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां पर सातवें चरण के मतदान के दौरान एक पीठासीन अधिकारी की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक इस पीठासीन अधिकारी की मौत हृदयगति रुकने की वजह से हुई है। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। यहां की मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी एल कांता राव ने बताया है कि सातवें चरण के मतदान के दौरान यहां एक पीठासीन अधिकारी अनिल नेमा की मौत हो गई। यह घटना संसदीय क्षेत्र देवास के अंतर्गत शाजापुर विधानसभा क्षेत्र मतदान केंद्र 262 की है।

यहां पर तैनात पीठासीन अधिकारी अनिल नेमा की मौत शनिवार रात मतदान केंद्र पर दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौद हो गई थी। बताते चलें कि मध्य प्रदेश के देवास में सातवें चरण का मतदान हो रहा है। 2019 के आम चुनाव में देवास संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस के प्रह्लाद सिंह टिपानिया और भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर महेंद्र सिंह सोलंकी मैदान में हैं। यह सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है।