Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

LMRC मनायेगा 5 सितंबर को ‘मेट्रो दिवस’, लॉन्च करेगा ‘मेट्रो ऐप’

लखनऊः आगामी 5 सिंतबर को एलएमआरसी ‘लखनऊ मेट्रो दिवस’ समारोह का आयोजन करने जा रहा है। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे।  उनके अलावा कार्यक्रम में मेट्रो मैन ईंजीनियर श्रीधरन भी शामिल होंगे।

इस आयोजन में सीएम योगी मेट्रो प्रदर्शनी का शुभांरभ करेंगे। समारोह में मेट्रो मैन ईंजीनियर श्रीधरन भी शिरकत करेंगे। इस खास मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें लोगों को मेट्रो की अभूतपूर्व और सफल यात्रा के बारे में बताया जाएगा।  साथ ही, सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित मेट्रो स्टेशन को पुरस्कृत किया जाएगा। इसकेबाद मेट्रो के शुभंकर (डेंबवज) का लोकार्पण किया जाएगा और मेट्रो ऐप लॉन्च किया जाएगा।

एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक (एमडी) कुमार केशव ने कहा कि लखनऊ दिवस के मौक़े पर मेट्रो प्रदर्शनी को जन-साधारण हेतु भी अपराह्न 12 बजे से शाम 6 बजे तक खोला जाएगा, जहां लोग लखनऊ मेट्रो की अभी तक की यात्रा और उपलब्धियों से परिचित होंगे। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर और चारबाग मेट्रो स्टेशनों पर शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थी रंगोली तथा मेट्रो के विभिन्न मॉडलों के माध्यम से अपनी कला का जौहर बिखरेंगे।

श्री केशव ने बताया कि कि मेट्रो परिचालन और मेट्रो परियोजना से जुड़े सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों को एमडी गोल्ड और एमडी सिल्वर मेडल्स से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित मेट्रो स्टेशन को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही मेट्रो ऐप भी लॉन्च किया जाएगा। एमडी ने बताया, ‘‘पहले ही वर्ष में लखनऊ मेट्रो ने 34.5 लाख यात्रियों को अपने साथ जोड़ा। जोकि लखनऊ की कुल आबादी से भी अधिक है। ऑपरेशन के पहले वर्ष में लखनऊ मेट्रो ने ‘जीरो एक्सिडेंट‘ का उद्देश्य भी सफलतापूर्वक हासिल किया।