Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

‘मुस्लिम पार्टी’ बताने पर कांग्रेस ने किया पीएम मोदी पर पलटवार

पीएम मोदी ने तीन तलाक के मुद्दे पर सपा, बसपा और कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए विपक्ष के परिवारवाद पर करार प्रहार किया. उन्होने राहुल गांधी के सवाल किया कि वे बताएं कि क्या कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है.पीएम मोदी के बयान पर जवाबी पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा, ‘उन्हें यह याद रखना चाहिए कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, लाला लाजपत राय और मौलाना आजाद जैसे नेता अध्यक्ष रह चुके हैं.

कांग्रेस ने किया पलटवार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इतिहास की जानकारी नहीं है. वह अपनी हिस्ट्री खुद ही लिखते हैं.’ यह बात रविवार को कांग्रेस के सीनियर नेता आनंद शर्मा ने पीएम नरेन्द्र मोदी के कांग्रेस को ‘मुस्लिम पुरुषों’ की पार्टी बताने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कही है.आनंद ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति के लिए किसी राजनीतिक पार्टी के लिए ऐसे शब्धों का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता.’

बता दें कि शनिवार को आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए ‘प्रधानमंत्री मोदी ने एक उर्दू अखबार का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया था कि क्या कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या मुस्लिम महिलाओं की भी है?’