Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अमित शाह का बिहार दौरा, 40 सीटों को लेकर बनेगा सियासी गणित

लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. जहां एक ओर कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को लामबंध करने में लगी है वहीं दूसरी ओर भाजपा अपने सहयोगी दलों को साथ लाने की कवायद कर रही है. इसी कड़ी में आज बिहार की 40 सीटों को अपने पक्ष में करने के लिये भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिलने पटना पहुंच गए हैं.

नीतीश कुमार से की मुलाकात

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज पटना में हैं. उन्होंने पटना पहुंचते ही सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. यह मुलाकात एक घंटे तक चली. नाश्ते पर करीब एक घंटे से चली मुलाकात में कई मुद्दों पर बातचीत हुई लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब शाह ने दोपहर बाद अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने सबसे पहले कहा कि जदयू और भाजपा का गठबंधन टूटने नहीं जा रहा है.

विपक्ष पर शाह ने साधा निशान

नीतीश जी हमारे साथ हैं और हमारे साथ ही रहेंगे. शाह ने कहा जिस तरह से हमारे गठबंधन को तोड़ने की कोशिशें चल रही हैं मैं कह देना चाहता हूं कि आगामी लोकसभा चुनाव में हम 40 की 40 सीटें जीतने जा रहे हैं. विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि जिस तरह से दोनों पार्टियों के बीच झगड़े की बात फैलाई जा रही है कुछ भी ऐसा होने वाला नहीं है. ये झगड़ा हो जाएगा वो झगड़ा हो जाएगा, कुछ नहीं होनेवाला आप लार टपकाते रहिये. नीतीश जी का हाथ भाजपा के साथ है.