Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

LG G6 स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानिए नई कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

एलजी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी जी6 की कीमत में एक बार फिर कटौती हुई है। यह फोन भारत में जहां 51,990 रुपये में लॉन्च हुआ था, वहीं इस फोन की कीमत में अभी तक तीन बार कटौती हो गई है। अब यह फोन अमेजॉन इंडिया पर 9,000 रुपये कटौती के साथ बिक रहा है।
एलजी जी6 की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन
यह फोन एक कटौती के बाद 46,990 रुपये में बिक रहा था, वहीं अब यह फोन 9,000 रुपये की कटौती के साथ 37,990 रुपये में उपलब्ध है। इस कीमत पर अमेजॉन से इस फोन के आइस प्लेटिनम और एस्ट्रो ब्लैक कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है।

एलजी जी6 की स्पेसिफिकेशन

फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें में 5.7 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2880 × 1440 पिक्सल है। एलजी जी6 में 13 मेगापिक्सल के डुअल लेंस वाले 2 रियर कैमरे हैं। एलजी जी 6 का पहला कैमरा 125 डिग्री वाइड एंगल का है और दूसरा नॉर्मल है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का 100 डिग्री वाइड एंगल वाला है। 3300mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी है। फोन में 4 जीबी रैम, 32जीबी/64जीबी के वेरियंट और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 एसओसी प्रोसेसर है।
फोन में Temple Run 2 प्री इंस्टॉल है। फोन आइस प्लैटिनम, मायस्टिक व्हाइट और एस्ट्रो ब्लैक रंग के वेरियंट में आएगा। फोन पूरी तरह से वाटरप्रुफ है, जो 5 फीट गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। यह फोन 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो सकता है। फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 2.0 दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.