Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अंदरूनी ‘रार’ के बीच लालू हुए 71 साल के, मां ने हाथ से खिलाया बेटों को केक

बिहार के सियासी परिवार में भारी उठापटक और खराब तबीयत से जूझ रहे लालू यादव आज 70 साल के हो गए. सुबह से ही राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाइयों का तांता लगा हुआ है.इस अवसर पर 71 पाउंड का केक तैयार किया गया है. राबड़ी देवी ने एक मंच पर आए दोनों बेटों को केक खिलाया. पटना राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर उनका परिवार एकसाथ दिखा.

परिवार वालों ने मनाया लालू का जन्मदिन

मीडिया के सामने आकर लालू के परिवार ने इस बात को खारिज किया कि परिवार में कोई भी मतभेद नहीं चल रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्‍म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज जिले के फूलवरियां गांव में हुआ था. जन्मदिन के मौके पर पढ़िए उनके मज़ाकिया बयान.

राजनीतिक सफर

लालू यादव ने राजनीति की शुरूआत जयप्रकाश नारायण के जेपी आन्दोलन से की जब वे एक छात्र नेता थे.1977 में आपातकाल के बाद हुए लोकसभा चुनाव में लालू यादव जीते और पहली बार 29 साल की उम्र में लोकसभा सांसद बनकर पहुंचे.

2004 में रेलमंत्री बने थे लालू

1990 में वे बिहार के मुख्यमंत्री बने और 1995 में फिर भारी बहुमत से विजयी रहे.1997 में लालू यादव ने जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल के नाम से नयी पार्टी बना ली थी.

2004 के लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद एक बार फिर “किंग मेकर” की भूमिका में आए और रेलमंत्री बने.बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह बनाने का वादा हो या रेलवे में कुल्हड़ की शुरुआत, लालू यादव हमेशा ही सुर्खियों में रहे.