Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखीमपुर-खीरी:युवक की बनारस में गंगा में नहाते समय डूब कर हुई मौत

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।
काम की तलाश में बनारस में गए एक युवक की गंगा में डूब जाने से मौत हो गई युवक सोमवार की दोपहर गंगा नदी में नहाने गया था और वह अचानक गहरे पानी में गुम हो गया। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना ईसानगर क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर मजरा तमोलीपुर निवासी सोनल (16) पुत्र मनीराम एक सप्ताह पहले बनारस में अपने भाई जीतेन्द्र व जीजा पंकज के पास काम की तलाश में गया था। जीतेन्द्र वहां काफ़ी दिनों से रहकर टैंपो चलाकर रहता था। सोमवार को दोपहर ये अपने जीजा पंकज के साथ गंगा घाट पर स्नान करने चला गया। जहां दो बार नदी में छलांग लगाये जाने के बाद बाहर आ गया, पर तीसरी छलांग में सोनल अचानक गहराई में जाकर डूब गया।जिसको लेकर काफी समय तक पंकज उसका बाहर निकलने का इंतजार करता रहा फिर उसकी खोजबीन शुरू करते हुए पुलिस की मदद ली।खोजबीन के बाद करीब 4 घण्टे की कड़ी मशक्कत करने के बाद सोनल के शव को खोजने में गोताखोरों को कामयाबी मिल पाई। सोनल की मौत की खबर जैसे ही उसके परिवार को फोन पर मिली तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। घर व परिवार में मातम छा गया।मंलवार की सुबह भाई जीतेन्द्र व जीजा पंकज उसका शव लेकर तमोलीपुर गांव पहुँचे। जहां उसको देखने के लिए तांता लग गया। उसके बाद दोपहर में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।