Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Lakhimpur:ट्रैक्टर-ट्राली ने गर्भवती महिला को रौंदा, दर्दनाक मौत

Lakhimpur/Dev Srivastava: फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में पति के साथ बाइक पर सवार होकर बच्चे की दवा लेने जा रही एक गर्भवती महिला की ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। किसी हादसे के दौरान महिला ने गर्भ में पल रहे बच्चे को जन्म दे दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में बाइक पर सवार मृतका का पति व बच्चा भी बाल-बाल बच गये।

tg

मोहम्मद फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के ग्राम अग्गरखुर्द निवासी शाहिद अपनी गर्भवती पत्नी करिश्मा के साथ बेटे अरशद की दवा लेने लखीमपुर आ रहे थे। बसैगापुर चौराहे के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से शाहिद और अरशद तो दूर जा गिरे लेकिन करिश्मा वहीं गिर गई जिससे ट्रैक्टर-ट्राली उसे रौंदते हुए निकल गई। जिससे करिश्मा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राली को घेर लिया और चालक की पिटाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्राली को सुपुर्दगी में ले लिया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मौके पर ही हो गया प्रसव

करिश्मा की जान चली गई। लेकिन हादसे में उसने बच्चे को जन्म दे दिया। बताया जाता है कि ट्रैक्टर-ट्राली का पहिया करिश्मा के पेट से होकर निकल गया था। जिससे बने प्रेसर से बच्चे का असमय ही जन्म हो गया। हादसे के बाद बच्चे को भी जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे चिल्ड्रेन वार्ड के वार्मर में रखा गया है। डाक्टर उसकी देख-भाल कर रहे हैं।

शाहिद की नवीं औलाद थी पैदा हुआ बच्चा

जिला अस्पताल में मौजूद मृतका की जेठानी ने बताया कि शाहिद के पहले से आठ औलादें थीं। पांच बेटे और तीन बेटियां। मृतका द्वारा जना गया बच्चा उसकी नवीं औलाद है। जेठानी ने बताया कि डाक्टर बच्चे का इलाज कर रहे हैं। समय से पहले जन्म ले लेेने की वजह से अभी वह डाक्टरों की देख-रेख में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.