Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कुंभ मेले लगेंगे 1 लाख 22 हजार 500 टॉयलेट, गिनीज बुक होगा नाम दर्ज

प्रयागराज। कुंभ मेले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है वहीं कुंभ मेले को लेकर राज्य सरकार दावा कर रही है कि यहां मेले इस बार गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगा।

उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया से बात में बताया कि कुंभ को लेकर राज्य सरकार अपनी तैयारी में जुटी है। उन्होने बताया कि मेला परिसर को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाए रखने के लिए एक लाख से अधिक शौचालय बनवाए जा रहे हैं। इसे लेकर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि मेला परिसर की स्वच्छता को गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने नोटिस किया है और इसे रिकॉर्ड बुक में दर्ज करने की कार्यवाही शुरु कर दी है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को पूरी उम्मीद है कि कुंभ मेले के सफल आयोजन के बाद स्वच्छता को लेकर कुम्भ मेला गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा। मेले की स्वच्छता के लिए राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर तैयारी की है। मेले को खुले में शौच से मुक्त रखने के लिए जहां पूरे मेला क्षेत्र में एक लाख 22 हजार 500 टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा है। वहीं बीस हजार से ज्यादा सफाई कर्मी भी तैनात किये जा रहे हैं। इसके साथ ही मेले में जगह-जगह डस्टबिन भी रखे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मेले में 12 से 15 करोड़ लोग आएंगे। इसलिये मेले को स्वच्छ रखना बड़ी चुनौती भी है। इसी चुनौती से निबटने के लिए सरकार ने स्वच्छता को लेकर बड़ी तैयारी की है। मेले के दौरान गंगा स्वच्छ और निर्मल रहे, इसको लेकर भी सरकार विशेष ध्यान दे रही है।