Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

VIDEO: डिजिटल बाबा स्वामी रामशंकर ने वेलेंटाइन डे पर दिया प्रेमियों को ज्ञान, कहा…

कुम्भ मेले में तमाम बाबा आए हैं, लेकिन इनमे  इनमें एक बाबा ऐसे भी हैं, जो बाबा नहीं हीरो बनना चाहते थे, लेकिन बन गए ‘डिजिटल बाबा.’  जी हाँ यह हैं 32 वर्षीय रामशंकर, जो युवाओं को धर्म और अध्यात्म के साथ जीवन मूल्य से परिचित करा रहे हैं.

रामशंकर फेसबुक लाइव और यू-ट्यूब के माध्यम से नई जनरेशन को धर्म, वेद और शास्त्रों का ज्ञान बांट रहे हैं. वह यंगस्टर्स से उनकी स्टाइल में मिलते हैं और उसी अंदाज में अपनी बात कह देते हैं.

वह कहते हैं कि आज का युवा साधुओं के पांडाल और प्रवचन में नही जाना चाहता. इसलिए बाबाओं की वाणी उन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया बेहतर साधन साबित हो सकता है.

बनना था हीरो, बन गए बाबा

डिजिटल बाबा कहते हैं कि बचपन में उन्होंने हीरो बनने का सपना देखा था और कई थिएटर में काम भी किया. लेकिन कुछ घटनाओं के चलते वैराग्य की भावना लगातार प्रबल होती गई. 2008 में उन्होंने अयोध्या धाम में स्थित लोमश आश्रम के महंत स्वामी शिवचरण दास महाराज से वैष्णव परंपरा से संन्यास की दीक्षा प्राप्त हुई. रामशंकर निर्मोही अखाडे़ से जुड़े हैं. उन्होंने गोरखपुर विवि से बीकॉम की शिक्षा प्राप्त की है.