Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इंटरव्यू में महिला से पूछा गया, ‘क्या आप बच्चे पैद कर सकती है?’

पश्चिम बंगाल में एक ट्रांसजेंडर जब शिक्षक पद के लिये इंटरव्यू देने गई तो उससे ऐसे अभद्र सवाल पूछे गए कि वो शर्मिंदा हो गई. उससे उसकी योग्यता से जुड़े सवाल न करके उससे उसके स्तन पर सवाल किए गए. आपको बता दें कि पहले भी महिला उस स्कूल में पढ़ाती थी लेकिन लिंग परिवर्तन के बाद उससे ऐसे सवाल किए गए.

इंटरव्यू में अजीब सवाल

पश्चिम बंगाल की रहने वाली 30 वर्षीय सुचित्रा डे शिक्षक के पद के लिए साक्षात्कार देने पहुंची थीं तभी उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या उनके स्तन असली हैं या नकली? यही नहीं उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वह संतान पैदा कर सकती हैं? इंटरव्यू में ऐसे अजीब सवाल पूछने पर सुचित्रा ने कहा कि ‘मैं हैरान हूं कोई साक्षात्कार में मेरी शैक्षणिक योग्यता के बारे में न पूछकर मेरे स्तनों के बारे में कैसे सवाल कर सकता है.’

लिंग परिवर्तन कराने पर ऐेसा व्यवहार

उन्होंने बताया ‘मुझसे पूछे गए सवाल बेहद भद्दे थे, साक्षात्कार लेने वाला सिर्फ यही बात पता लगाना चाहता था कि मैं एक महिला हूं या नहीं. लेकिन वह साफ देख पा रहे थे कि मैंने अपना लिंग परिवर्तन करवाया है.’

बता दें कि 2017 में लिंग परिवर्तन करवाकर हिरण्मय डे ने अपना नाम सुचित्रा डे करवा लिया था. वह सर्जरी से पहले भी स्कूल में पढ़ाती थीं. हालांकि सर्जरी के बाद उन्होंने फिर से उसी स्कूल में ज्वॉइनिंग ले ली. इस दौरान वह अन्य स्कूल में भी साक्षात्कार दे रही थीं.