Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

IPL में शतक लगाकर विश्व कप के लिए केएल राहुल ने ठोका अपना दावा, बनाया यह खास रिकॉर्ड

आईपीएल 2019 में बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक लगाया। इसके साथ ही राहुल ने अपना नाम इलीट लिस्ट में शामिल कर लिया है। केएल राहुल ने इस मैच में 63 गेंदों पर नाबाद शतक पूरा किया। राहुल ने इस मैच में 64 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 6 छक्के भी लगाए।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में केएल राहुल चौथे नंबर पर आ गए है। हालांकि इस सूची में सबसे पहले एबी डिविलियर्स का नाम है। उन्होंने साल 2015 संस्करण में नाबाद 133 रन बनाए। इसके बाद एडम गिलक्रिस्ट का नाम आता है। गि​लक्रिस्ट ने 109 रन बनााए थे। तो वहीं बाद में हाशिम अमला का 104 रन के साथ नाम आता है।

गौरतलब है कि अब केएल राहुल का 100 नाबाद रन बनाकर चौथे नंबर पर है। हालांकि राहुल के बाद युसूफ पठान का नंबर भी है। पठान ने भी मुंबई के खिलाफ 100 रन बनाए थे। इस मैच में केएल राहुल ने क्रिस गेल के साथ पहले विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। गेल ने इस मैच में 67 रन की पारी खेली। इसके अलावा केएल राहुल ने अपना आईपीएल का पहला शतक भी लगा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने विश्व के लिए अपनी दावेदारी भी पेश कर दी है। विश्व कप आईपीएल के बाद खेला जाएगा। इस बार विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जाएगा।