Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

B’day Spl: बिना पैसे लिये किशोर दा नहीं गाते थे कोई भी गाना, 21 साल छोटी विधवा से की थी शादी

बॉलीवूड की मशहूर गायक किशोर दा का 4 अगस्त को जन्मदिन है. किशोर दा ने अपने गानों से लोगों के दिलों में आज भी कब्जा किया हुआ है. किशोर कुमार ने सबसे पहला गाना देवआन्‍नद सहाव की फिल्‍म जिद्दी में वर्ष 1948 में गाया था. उन्होंने जिंदगी कैसी है पहेली हाय, मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू, मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने, कही दूर जब दिन ढल जाए, जिंदगी प्यार का गीत है, ऐसे ढेरों सदाबहार गीतों को गाया था.किशोर के बारे में कहा जाता है कि वो अपने घर के बाहर एक बोर्ड लगाया करते थे, जिसपर लिखा होता था, ‘किशोर से सावधान’.

किशोर कुमार के अनसुने किस्से

1- जब किशोर इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज में पढ़ते थे तो उनकी आदत थी, कॉलेज की कैंटीन से उधार लेकर खुद भी खाते थे और दोस्तों को भी खिलाते थे.किशोर ने कैंटीन वाले से 5 रुपए 12 आने का उधार लिया था. जिसकी अक्सर कैंटीन वाला मांग करता था. इसी पर किशोर ने अपनी फिल्म में गाना बनाया था.

2-1975 में देश में आपातकाल के समय किशोर कुमार के गीतों को आकाशवाणी से प्रसारित किए जाने पर पर रोक लगा दी थी और किशोर कुमार के घर पर आयकर के छापे भी डाले गए. मगर किशोर कुमार ने आपात काल का समर्थन नहीं किया.

3- किशोर कुमार ने 4 शादियां की थी. मधुबाला जिनका दिल जीतने के लिए बड़े-बड़े स्टार लगे रहते थे उनका दिल किशोर दा पर आ गया.

4- फिल्म ‘प्यार किए जा’ में महमूद ने किशोर कुमार, शशि कपूर और ओमप्रकाश से ज्यादा पैसे वसूले थे. किशोर को यह बात अच्छी नहीं लगी. इसका बदला उन्होंने महमूद से फिल्म ‘पड़ोसन’ में लिया- डबल पैसा लेकर.

5- फिल्म ‘उपकार’ के लिए किशोर कुमार को गाना गाने के लिए आमंत्रित किया तो वह यह कहकर भाग खड़े हुए कि वो फिल्म के हीरो के लिए ही गाने गाते हैं, किसी खलनायक के लिए नहीं.