Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सिंचाई करने गए युवक की गला रेतकर हत्या

देव श्रीवास्तव/मोहम्मदी-खीरी। 
  • कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में एक युवक की खेत में रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की धारदार हथियारों से गला रेत कर हत्या की गई है। वह घर से खेत में पानी लगाने की बात कहकर निकला था। पिता ने गांव के ही एक युवक पर पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। 
  •   जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बौधीखुर्द निवासी रामविलास वर्मा का पुत्र कुलदीप वर्मा (22) शुक्रवार की रात खेत में पानी लगाने की बात कहकर घर से निकला था। सुबह जब लोग नित्यक्रिया के लिए खेतों की ओर गए तो वहां उन्हें कुलदीप की रक्तरंजिश लाश मिली। ग्रामीणों ने तुरंत परिवार व पुलिस को अवगत कराया। परिवार के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मातम करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद और प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह भी गांव पहुंचे। 
  •  वहीं हत्या की खबर पाकर खुद एसपी रामलाल ने भी घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया। परिवारीजनों से जानकारी ली गई। पिता राम विलास ने बताया कि गांव के ही सुमित मिश्रा से उन लोगों की पुरानी रंजिश चल रही है। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में सुमित पर ही उनके बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है। उन्होंने सुमित पर अपने अज्ञात साथी के सहयोग से बेटे को मार डालने का आरोप लगाया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के मोबाइल को सुपुर्दगी में लेकर काल रिकार्डिंग खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं। 
  • इस संबंध में सीओ मोहम्मदी विजय आनंद ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। वादी ने एक नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जल्द ही असली अपराधी पुलिस के चंगुल में होंगे।