Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आर्थिक तंगी से जूझ रहे ग्रामीण का नदी में उतराता मिला शव

देव श्रीवास्तव/ ओयल-खीरी। 
  1. पत्नी के जेवर बेंच लोन चुकाने और आवारा पशुओं के फसल चरने के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक ग्रामीण ने नहर में डूबकर जान दे दी। सुबह शव उतराता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक पड़ोसी जिला सीतापुर का रहने वाला है। 
  2. जानकारी के अनुसार, पड़ोसी जिला सीतापुर के थाना हरगांव क्षेत्र के ग्राम मुराजनगर निवासी अतुल अवस्थी (45) पुत्र राजेंद्र प्रसाद अवस्थी का शव ओयल-सीतापुर के बीच बहने वाली नहर में उउतराता मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाया। शिनाख्त के बाद परिवारीनों को सूचना दी गई।
  3. घटना की सूचना पाकर पहुंची पत्नी वंदना ने बताया कि उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। पति पर बैंक का कर्जा था। इसे चुकाने में उसने वंदना के जेवर बेंच दिए थे। फसल से आसरा था लेकिन आवारा पशुओं ने उसे भी चर कर नुकसान पहुंचा डाला। इससे परिवार की स्थिति और बिगड़ गई।
  4. परिवारीजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।