Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

B’day Spl: बॉलीवुड में ‘मां’ का रोल निभाने वाली इस एक्ट्रेस की लवस्टोरी है काफी रोमांटिक, ऐसे बनीं अभिनेत्री से सांसद

हिंदी फिल्मों की पसंदीदा ‘मां’ और बीजेपी सांसद किरण खेर आज 63 साल की हो गई हैं. किरण खेर ने 34 फिल्मों और 6 टीवी सीरियलों में काम किया है. किरण खेर ने बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर से शादी की है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये उनकी पहली शादी नहीं है.

किरण खेर एक खिलाड़ी भी हैं

उनका जन्म 14 जून 1955 को सिख परिवार में हुआ. बेहतरीन खिलाड़ी, एक्ट्रैस होने के साथ ही किरण खेर सांसद भी हैं. वह 2014 में चंडीगढ़ से सांसद चुनी गई थी. आपको जानकर हैरानी होगी की बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली किरण खेर किसी जमाने में नेशनल लेवल बैडमिटन खिलाड़ी भी रह चुकी हैं.

किरण-अनुपम खेर की लवस्टोरी

किरण खेर ने चंडीगढ़ में थिएटर करना शुरू किया. इसके बाद वह अपनी कला को निखारने के लिए मुंबई में आ गई थी. अनुपम और किरण कोलकाता में एक प्ले करने गए थे, जब उन्हें पहली बार प्यार का एहसास हुआ. किरण खेर ने इस किस्से को लेकर कहा था, ‘अनुपम तब कुछ अलग लग रहे थे. उन्होंने किसी फिल्म के लिए सिर मुंडवाया हुआ था. वो मेरे कमरे से जब लौटने लगा तो उसने मुझे देखा. उस पल में कुछ खास था दो हम दोनों ने महसूस किया था.’अनुपम ने ही किरण से पहल अपने दिल की बात कही.

अनुपम ने किया पहले प्रपोज

एक दिन अनुपम किरण के घर आए और बोले कि वो उनसे बात करना चाहते हैं.जब किरण ने दरवाजा खोला तो अनुपम ने कहा, ‘मुझे लगता है मैं तुमसे प्यार करने लगा हूं.’ बस फिर क्या… किरण को भी महसूस हुआ कि इतने सालों की इस दोस्ती में कहीं न कहीं प्यार था. किरण खेर की पहली शादी गौतम बेरी से हुई थी. मगर कुछ समय के बाद उनका तलाक हो गया. गौतम से तलाक लेने के बाद किरण ने अनुपम खेर से शादी की. दूसरी शादी के बाद किरण खेर मां नही बन पाई. उनका बेटा सिंकदर खेर पहले पति गौतम से है.

फिल्मी करियर

किरण खेर ने अपने करियर कि शुरुआत साल 1973 में पंजाबी फिल्म ‘असर प्यार दा’ से की थी. मगर बॉलीवुड में उनकी पहचान 2002 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ से बनी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया.