Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

घर में अकेले खेल रहे मासूम की बाल्टी में डूबकर मौत

देव श्रीवास्तव|

लखीमपुर-खीरी।

दो वर्षीय मासूम की थोड़ी सी अनदेखी करना पूरे परिवार पर भारी पड़ गया। जब खेल रहे मासूम का ब्रश पानी से भरी बाल्टी में गिरा और उसे उठाने के लिए मासूम ने जब बाल्टी में हाथ डाला तो वह उसी में पलट गया। जब तक घर वाले जान पाते तब तक दम घुटने से मासूम की मौत हो चुकी थी। 

  प्राप्त जानकार के अनुसार ईसानगर थाना क्षेत्र के हसनपुर कटौली के रहने वाले प्रमोद कुमार शुक्ला का दो वर्षीय मासूम सुंदर रविवार को सुबह खेल रहा था। इसी दौरान उसके हाथ से ब्रश एक पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। मासूम ब्रश को निकालने का प्रयास करने लगा इसी दौरान उसके पैर जमीन से ऊपर उठ गए और उसका सिर पानी में डूब गया। घर का कोई भी सदस्य खेल रहे बच्चे के आस-पास नहीं था। कुछ देर बाद जब घर के सदस्यों ने बच्चे की आवाज नहीं सुनी तो उन्होंने निकलकर देखा तो बच्चा उल्टा बाल्टी में पड़ा था। घर वालों ने उसे निकाला और इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले गए। तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया था। इस घटना के बाद जहां परिवार में मातम का माहौल है। वहीं स्थानीय लोगों में इस बात की भी चर्चा चल रही है कि बच्चों को खेलते समय अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। यह घटना भी परिवार की थोड़ी से अनदेखी के कारण हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।