Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

क्या आप को बचा पाएंगे केजरीवाल? आज दिल्ली में बैठक

यमुना एक्सप्रेसवे पर दो बड़े हादसे,3डॉक्टर्स समेत 5लोगों की मौत

मजीठिया के खिलाफ केजरीवाल के माफीनामे के बाद आम आदमी पार्टी में उठे तूफान को शांत करने के लिए दिल्ली में पंजाब के आप विधायकों को बैठक होगी. मनीष सिसोदिया सभी आप विधायकों के साथ बैठक करेंगे.  यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब पंजाब के ज्यादातर ‘आप’ विधायकों ने पार्टी से नाता तोड़ने और एक अलग इकाई बनाने के विकल्प पर विचार किया था.

क्या आपको बचा पाएंगे केजरीवाल

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम 5 बजे दोबारा से केजरीवाल के घर बैठक होगी. दरअसल, 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने वहां तमाम रैलियों और जनसभाओं में ड्रग्स का मुद्दा उठाया था. इस दौरान उन्होंने पंजाब के तत्कालीन मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर जमकर निशाना साधा था. हर रैली और हर मंच से उन्होंने सीधे तौर पर ड्रग्स कारोबार के लिए मजीठिया को जिम्मेदार ठहराया था. यहां तक कि पंजाब में आम आदमी की सरकार बनने पर जेल में डालने की हुंकार भी भरी थी.

केजरीवाल के इन आरोपों के बाद मजीठिया ने कोर्ट में उनके खिलाफ मानहानि का केस किया था. जिसके बाद अब पलटी मारते हुए केजरीवाल ने उनसे लिखित में माफी मांगी है. इस लिखित माफिनामे को लेकर विपक्षी दल उनकी घेराबंदी कर रहे हैं.