Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जानिए, श्रीदेवी की बेटी जान्हवी को अपनी डेब्यू फिल्म के लिये कितनी मिली फीस

दिवंगत श्री देवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़का का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर को लोगों ने काफी पंसद किया है. वहीं अब फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी. लेकिन क्या आपको पता है फिल्म में न्यूकमर जोड़ी होने की वजह से सबसे कम फीस उन्हे ही दी गई है.जहां डायरेक्ट राइटर म्यूजिक कंपोजर को करोड़ों में फीस मिली है. वहीं ईशान और जान्हवी को सबसे कम फीस दी गई है.जानें किस स्टार को कितनी फीस मिली है…

आशुतोष राणा

धड़क में विलेन का रोल आशुतोष राणा ही निभा रहे हैं. पार्थवी के पिता का रोल निभाने के लिए आशुतोष को 80 लाख रुपए फीस मिली है .

अजय-अतुल

फिल्म ‘सैराट’ का म्यूजिक अजय-अतुल ने ही दिया है . फिल्म का फेमस सॉन्ग ‘झिंगाट’ भी इन्होंने ही रिक्रिएट किया है . फिल्म का म्यूजिक देने के लिए अजय-अतुल ने 1.5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं .

नागराज मंजुले

नागराज ने ‘धड़क’ का मराठी वर्जन ‘सैराट’ डायरेक्ट किया था . इतना ही नहीं फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है. अपनी स्टोरी देने के लिए नागराज ने 2 करोड़ रुपए लिए हैं . बता दें कि ‘सैराट’ ने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में 100 करोड़ रुपए कमाकर रिकॉर्ड बनाया है .

शशांक खैतान

‘सैराट’ के हिंदी वर्जन ‘धड़क’ को डायरेक्ट करने का जिम्मा शशांक ने ही उठाया है. इससे पहले शशांक ने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ डायरेक्ट की थी . जो सुपरहिट गई थी . अब ‘धड़क’ को डायरेक्ट करने के लिए शशांक ने 4 करोड़ रुपए लिए हैं .

जाह्नवी कपूर

अब बात करते हैं जाह्नवी कपूर की . जाह्नवी कपूर की यह डेब्यू फिल्म हैं . उन्हें फिल्म के लीड रोल पार्थवी का किरदार निभाने के लिए 60 लाख रुपए दिए गए हैं .

ईशान खट्टर

‘धड़क’ ईशान की दूसरी फिल्म है . इससे पहले हम ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में उनकी एक्टिंग का हुनर देख चुके हैं . इस फिल्म में वो मधुकर का रोल निभा रहे हैं . इसके लिए उन्होंने जाह्नवी के बराबर 60 लाख रुपए फीस ली है .