Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इस ईदगाह में महिलाएं अदा करती हैं नमाज, दशकों से चली आ रही है ये रीति

देश और प्रदेश में शांति और एकता का प्रतीक ईद का त्योहार धूम-धाम से साथ मनाया जा रहा है. राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के हर जिले में ईद मनाई जा रही है. शनिवार सुबह ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई उसके बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी. ईद के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेश वासियों को बधाई भी दी है. जबकि राज्यपाल रामनाईक ने ईदगाह पहुंच कर प्रदेशवासियों को ईद की बधाई दी.

महिलाएं पढ़ती हैं नमाज

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मात्र ऐसी ईदगाह है जहाँ परमहिलाएंनमाज अदा करती हैं. ईद के मौके पर पिछले कई दशकों से महिलाएं नवाज अदा कर रही हैं. आज ईद के मौके पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने नमाज अदा की साथ ही अमन और शान्ति की दुआ मांगी. फेथफुलगंज स्थित बनी ईदगाह में बड़ी संख्या मे महिलाओं ने नमाज अदा की. उनके साथ छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे.

अमन-शांति की दुआ करती हैं महिलाएं

मो. इक़बाल मुहम्द्दी के मुताबिक यह एक मात्र ऐसी ईदगाह है जहां पर महिलाएं नमाज पढ़ती हैं. यह सिलसिला लगभग 80 साल से चला आ रहा है और यह आगे भी चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि इस्लाम में लिखा है कि अल्लाह की इबादत करने के लिए महिलाएं ईदगाह जा सकती हैं और नमाज अदा कर सकती हैं. उन्होंने बताया कि हम सभी इस देश में अमन शांति की दुआ करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी देश की तरक्की के लिए कुछ ऐसा करे की हिंदुस्तान का पूरे विश्व में नाम हो.