Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जोड़ों के दर्द से है परेशान, इन 5 तरीकों से पाएं हमेशा के लिए आराम

जोड़ों का दर्द बहुत परेशान करता है. ना ही आप ज़्यादा देर चल पाते हैं और ना ही बार-बार घुटने मोड़ पाते हैं. इस दर्द से परेशान लोगों के लिए सर्दियां और भयानक हो जाती हैं. ठंड की वजह से दर्द और बढ़ जाता है.

रेगुलर मसाज से आप इस को कुछ वक्त के लिए शांत कर पाएं लेकिन हमेशा के लिए इसे कम करने के लिए नीचे दिए गए पांच बातों को फॉलो करें. इन्हें अपनाकर ना सिर्फ आपको इस दर्द से राहत मिलेगी बल्कि आपको चलने में भी परेशानी नहीं होगी. 

हेल्दी खाएं

हल्दी, लहसुन, विटामिन सी, फैटी फिश और ब्रॉकली को अपने खाने में शामिल करें. ये फूड आपके जोड़ों के दर्द में राहत दिलाएंगे. इसके साथ ही डॉक्टर की सलाह से क्रॉन्ड्रोइटिन और ग्लूकोसमाइन से भरपूर सप्लिमेंट्स भी ले सकते हैं. 

एक्सरसाइज़

नियमित व्यायाम सिर्फ शरीर ही नहीं मन से भी आपको फिट रखता है. इसके साथ ही यह जोड़ों के दर्द में भी राहत दिलाती है. रोज़ाना सुबह एक्सरसाइज़ करें. आप योगा और सिर्फ वॉक भी कर सकते हैं.  इससे ऑस्टियोपोरोसिस और अर्थराइटिस में भी आपको आराम मिलेगा.

स्ट्रेस ना दें 

जोड़ों के दर्द में आराम के लिए जॉइंट्स पर ज़्यादा प्रेशर ना दें. बार-बार जोड़ों को एक ही मूवमेंट में मोड़ने या हिलाने से दर्द बढ़ सकता है.  

अपने वज़न पर ध्यान दें

अपने वज़न को बढ़ने ना दें. इससे आपको और दर्द हो सकता है. भारी वजन जोड़ों पर ज़्यादा प्रेशर डालेगा, जिससे दर्द बढ़ेगा.