Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए BSNL-माइक्रोमैक्स आज लॉन्च कर सकते है 4G फीचर फोन

रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब बीएसएनएल के साथ मिलकर घरेलू स्मार्टफोन मेकर कंपनी माइक्रोमैक्स भी सस्ता 4जी-फीचर फोन लॉन्च कर सकती है। फोन की लॉन्चिंग मंगलवार 17 अक्टूबर को हो सकती है। इस फोन का नाम ‘भारत वन’ रखा जाएगा। 
अभी तक ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स में ही ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग के लिए मीडिया इनवाइट्स भी भेज दिए हैं। माइक्रोमैक्स का यह इवेंट दोपहर 3.30 बजे होगा। 

ये हो सकते हैं Micromax Bharat one के फीचर्स

इसमें कोई दो राय नहीं कि माइक्रोमैक्स भारत एक सस्ता 4G VoLTE फीचर फोन होगा। इसका सीधा मुकाबला रिलायंस जियो फोन से होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत वन में अन्य फीचर फोन के मुकाबले बड़ी स्क्रीन और ज्यादा बैटरी लाइफ दी जाएगी। वर्तमान फीचर फोन में आमतौर पर 2 इंच की स्क्रीन और 2,000mAh बैटरी दी जा रही है। 
बता दें कि इससे पहले रिलायंस जियो 1500 रुपए के सिक्योरिटी अमाउंट पर 4G फीचर फोनऔर एयरटेल 1,399 रुपये इफेक्टिव प्राइस पर 4G स्मार्टफोन ला चुकी है। एयरटेल ने घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कार्बन मोबाइल के साथ मिलकर Karbonn A40 Indian पेश किया है।  इसमें 4 इंच की डिस्प्ले, एंड्रॉयड नूगट 7.0, 1.3 GhZ का प्रोसेसर, 1400mah की बैटरी,  1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है। फोन में 2 MP का रियर और 0.3 MP का फ्रंट कैमरा है।