Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जेट एयरवेज में यात्रियों के नाक-कान से बहने लगा खून, इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई: जेट एयरवेज की मुंबई से जयपुर जा रही फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब अचानक यात्रियों के नाक-कान से खून बहने लगा। बताया जा रहा है कि उड़ान भरते समय चालक दल के सदस्य ‘ब्लीड स्वीच’ सेलेक्ट करना भूल गये, जिससे यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस बात की जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
बता दें ब्लीड स्वीच से केबिन प्रेशर सामान्य रखा जाता है लेकिन चालक दल इसे सेलेक्ट करना भूल गये जिसकी वजह से ये हादसा हुआ और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक उड़ान 9 डब्ल्यू 697 में 166 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। अधिकारी ने बताया कि यात्रियों का हवाई अड्डा पर ही डॉक्टर उपचार चल रहा हैं। जिन यात्रियों को कान में दर्द और नाक से रक्त स्राव की दिक्कत आयी है उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।

शुरूआती सूचनाओं के अनुसार यह पायलटों की लापरवाही का मामला है क्योंकि केबिन प्रेशर की जांच करना उड़ान भरने से पहले ही प्रक्रिया में शामिल है। अधिकारी के मुताबिक मामले की जांच पहले डीजीसीए करेगा।

इसी फ्लाइट में मौजूद एक यात्री ने न केवल पूरे घटनाक्रम का विडियो ट्वीट किया है बल्कि अंदर की कहानी बताई है। यात्री के मुताबिक फ्लाइट को करीब एक घंटे बाद मुंबई वापस लाया गया। फ्लाइट में मौजूद लोगों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट करने का आश्वासन दिया गया।
नागर विमानन महानिदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान भरते समय चालक दल के सदस्य ‘ब्लीड स्विच’ सिलेक्ट करना भूल गए। इसकी वजह से केबिन प्रेशर सामान्य नहीं रखा जा सका और ऑक्सिजन मास्क नीचे आ गये। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसकी तुरंत जांच के निर्देश दिये हैं।
फिलहाल यात्रियों की जांच होने के बाद ही इसकी पुष्टी की जायेगी कि सभी यात्री स्वस्थ्य हैं या नहीं।