Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जेट एयरवेज़ ने घटाया 20 प्रतिशत किराया

img_20161205091436निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने चुनिंदा घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अपने इकोनॉमी श्रेणी के किरायों में औसतन 20 प्रतिशत तक की कटौती की है।

जेट एयरवेज ने बयान में कहा कि इस योजना के तहत चार दिन की टिकट बिक्री सोमवार को शुरू हो गई है। इसमें घरेलू मार्गों पर 5 जनवरी, 2017 से यात्रा की जा सकेगी। वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए टिकट बुक कराने वाले तत्काल यात्रा कर सकते हैं।
घरेलू चुनिंदा मार्गों पर एयरलाइन की आकर्षक सभी टैक्स शामिल किराये की शुरुआत 899 रुपये से होगी। वहीं एयरलाइन के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर लोकप्रिय मार्गों पर किराए की शुरुआत 10,693 रुपए से होगी। जेट एयरवेज के अनुसार मुंबई-दुबई मार्ग के लिए एक तरफ का किराया 11,999 रुपए होगा।
दिल्ली-सिंगापुर मार्ग के लिए यह 21,722 रुपए होगा। इसी तरह हैदराबाद से पेरिस की यात्रा इकोनॉमी श्रेणी में 35,702 रुपए में की जा सकेगी। घरेलू मार्गों पर कोलकाता-गुवाहाटी के लिए किराया 1,494 रुपये से शुरू होगा। हैदराबाद-पुणे के टिकट का दाम 1,880 रुपए होगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.