Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड हमला, तीन जवान घायल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकियों ने सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर जानलेवा हमला किया। आतंकियों ने सोपोर इलाके में सीआरपीएफ की एक टुकड़ी पर ग्रेनेड फेंका। घटना की जानकारी पुलिस ने दी है।

आतंकियों ने सेना पर किया ग्रेनेड से हमला

पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने सोपोर इलाके में संग्राम क्रॉसिंग पर सीआरपीएफ की टीम पर ग्रेनेड से जानलेवा हमला किया। इस विस्फोट में चार व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है।

शोपियां में भी हुआ था हमला

गौरतलब हो कि इसी साल जून में भी आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानोंं पर ग्रेनड से हमला किया था। आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में भी ग्रेनेड अटैक किया था। हमले में 16 स्थानीय नागरिक घायल हुए थे, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। वहीं इसके बाद पुलवामा में में भी एक के बाद एक आतंकी हमले हुए थे। जिनमें कई जवान और नागरिक घायल हुए थे।