Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ISIS से जुड़ी सबसे बड़ी खबर

इराक के मोसुल शहरimg_20161204085517 में इस्लामिक स्टेट (IS) और इराकी गठबंधन के बीच चल रही लड़ाई में शनिवार को आतंकवादी मौसम का फायदा उठाने में कामयाब रहे। गठबंधन की ओर से लड़ रहे दो अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि IS आतंकी शहर के पश्चिमी और उत्तरी मोर्चे पर लड़ रहे हैं।

यहां मौसम खराब बना हुआ है और आतंकी बिगड़े मौसम का खूब फायदा उठा रहे हैं। बारिश और खराब मौसम में गठबंधन सेना को हवाई रास्ते से मदद नहीं मिल पा रही है। इसका फायदा उठाते हुए IS ने गठबंधन सेना और शिया लड़ाकों के खिलाफ अपने हमले तेज कर दिए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि IS आतंकियों ने ताल अफार शहर के पश्चिम में स्थित एक गांव में शिया लड़ाकों की सुरक्षा व्यवस्था को भेद दिया। फोन पर बात करते हुए इस सैन्य अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने शनिवार रात गांव पर हमला किया। लड़ाई रविवार सुबह भी जारी है। हालांकि उन्होंने सैन्य कार्रवाई के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया। उधर, IS की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि गांव पर हमले की शुरुआत आत्मघाती कार हमले से हुई। IS का दावा है कि इस हमले में कई शिया लड़ाके मारे गए और कई अन्य घायल हुए हैं।
IS का यह भी कहना है कि उसने इस गांव पर कई मोर्चे से लड़ाई खोल दी है और इससे डरकर शिया लड़ाके गांव छोड़कर भाग रहे हैं।
 बयान के मुताबिक, IS आतंकियों ने गठबंधन की ओर से लड़ रहे शिया लड़ाकों से कई हथियार भी छीन लिए हैं। इनमें हर तरह के इलाकों में चल सकने वाली 9 गाड़ियां शामिल हैं। इन गाड़ियों में मशीन गन्स लगे हैं। साथ ही, आतंकी हल्के वजन वाले सैन्य ट्रक छीनने में भी कामयाब हुए हैं। अपने दूसरे हमले में आतंकवादियों ने शनिवार रात मोसुल के दक्षिण में स्थित शिरात शहर में तैनात सुन्नी कबीले के लड़ाकों पर हमला किया। इस बात की जानकारी लड़ाकों की ओर से लड़ रहे एक अधिकारी ने दी। IS ने भी अभी इस हमले से जुड़ा कोई बयान जारी नहीं किया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.