Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

टिकट बुक करें,इन सुविधाओं के साथ रेलवे कराएगा ‘कुम्भ दर्शन’ भी

कुंभ दर्शन के लिए रेलवे विशेष ट्रेन चलाएगा। इस कुंभ स्पेशल ट्रेन को ‘पुरी-गंगासागर दर्शन यात्रा’ नाम दिया गया है। यह ट्रेन 14 फरवरी से शुरू होगी और 23 मार्च को यात्रा समाप्त होगी। ट्रेन से पुरी, वाराणसी, प्रयागराज और गंगासागर घुमाया जाएगा। कुंभ स्पेशल यात्रा नौ दिन और 10 रात की रहेगी। यह ट्रेन इंदौर से चलेगी।

इंदौर से पूरी तक जाएगी ट्रेन

  • 14 फरवरी को ट्रेन इंदौर से रवाना होगी जो 16 फरवरी को पुरी पहुंचेगी। 17 फरवरी को पुरी में कोणार्क मंदिर में दर्शन के बाद गंगासागर के लिए रवाना होगी।
  • 18 फरवरी को गंगासागर में रुकने के बाद 19 को कोलकाता में काली मंदिर की यात्रा कराई जाएगी। 20 फरवरी को वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन कराए जाएंगे।
  • 21 को वाराणसी से सड़क मार्ग के जरिये यात्रियों को प्रयागराज लाया जाएगा। यहां महाकुंभ मेला घुमाया जाएगा।
  • 22 फरवरी को ट्रेन वाराणसी से इंदौर के लिए रवाना होगी।

IRCTC शुरू कर रहा है ये नए टूर पॅकेज

  • IRCTC तीन और टूर पैकेज भी लेकर आया है, जिसमें दक्षिण दर्शन यात्रा, श्री ज्योतिर्लिग यात्रा व उत्तर दर्शन यात्रा शामिल है। दक्षिण दर्शन यात्रा 25 फरवरी से सात मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन इंदौर से शुरू होकर कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम जाएगी। इस यात्रा पर जाने के लिए स्लीपर व थर्ड एसी में ही टिकट बुक होंगे। इस ट्रेन में सामान्य कोच नहीं लगाए जाएंगे।
  • श्री ज्योतिर्लिंग यात्रा 10 मार्च से शुरू होकर 19 मार्च को समाप्त होगी। इस यात्रा के अंतर्गत छह ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जाएंगे। इनमें ओंकारेश्वर, उज्जैन, द्वारका, सोमनाथ, यंबकेश्वर व भीमाशंकर ज्योतिर्लिग शामिल हैं।
  • उत्तर दर्शन यात्रा के लिए ट्रेन 22 मार्च को शुरू होगी। यह ट्रेन इंदौर से शुरू होकर देवास, उज्जैन, सीहोर, बैरागढ़, विदिशा, ग्वालियर स्टेशन होते हुए वैष्णो देवी तक जाएगी।
  • IRCTC इंदौर के मुताबिक, रेलवे के सहयोग से आइआरसीटीसी चार स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इनमें विशेष सुविधाएं भी दी जाएंगी। चारों टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर व ठहरने की व्यवस्था भी रहेगी। ट्रेन प्रत्येक ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने के बाद ही आगे बढ़ेगी।